बदायूं, अक्टूबर 7 -- बदायूं, संवाददाता। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। ऑटो चालक की हुई मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र के रूपपुरा और मूसापुर के बीच हुआ। बिल्सी कोतवाली के नागझूना गांव निवासी सत्तान 40 वर्ष पुत्र बने शाह वजीरगंज से सवारी छोड़ने के बाद ऑटो लेकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी, जिसमें सत्तान गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उनके मोबाइल से परिवार वालों को सूचना दी तो परिवार के लोग उन्हें पहले बिल्सी के एक निजी अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी बिल्सी रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने सत्तान को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार...