हरिद्वार, जून 14 -- सप्तऋषि फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार ने विक्रम को टक्कर मार दी। इससे विक्रम पलट गया और उसमें सवार कई लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कार का नंबर ट्रेस कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है। पुलिस के मुताबिक, विक्रम चालक एसडी शेखर साहू ऋषिकेश से सवारियों को लेकर हरिद्वार आ रहे थे। जैसे ही वह श्रीराम भोजनालय के सामने कट पर पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने विक्रम को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विक्रम असंतुलित होकर पलट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...