जयपुर, फरवरी 24 -- राजस्थान पुलिस को ऑपरेशन नॉक आउट के जरिए बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जयपुर, गुड़गांव, फरीदाबाद और दिल्ली के करीब 150 युवकों को पकड़ा है। रविवार रात करीब 1:30 बजे जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर स्थित लबाना गांव में एक फार्महाउस-कम-रिजॉर्ट में रेव पार्टी चल रही थी। गुप्त जानकारी के आधार पर पहुंची पुलिस को कथित तौर पर युवक-युवतियां ड्रग्स और शराब पीते मिले। पुलिस ने जयपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर इस वेन्यू से स्मैक, 500 से ज्यादा बीयर की बोतलें, 17 बोतलें विदेशी शराब और कई हुक्के जब्त किए हैं। फार्महाउस के मालिक 49 साल के संजय लुहाडिया और पार्टी ऑर्गेनाइजर 30 वर्षीय हर्षवर्धन कुमार सैनी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 63 युवकों को सिगरेट और...