झांसी, दिसम्बर 12 -- झांसी संवाददाता। झांसी। मध्य प्रदेश से सटे निवाड़ी के मुख्य मार्ग पर तेज भागती थार कार ने दंपत्ती को टक्कर मार बुरी तरह जख्मी कर दिया। यह कार नायब तहसीलदार की बताई जा रही है। चूंकि मामला मध्यप्रदेश का है। इस लिए इस मामले में झांसी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। बताया जा रहा है कि थार के मालिक नायब तहसीलदार ने खुद मरीजों को मेडिकल भर्ती कराया और उसके बाद चले गए। प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि झांसी में दो नायब तहसीलदार के पास थार कार है। एसडीएम गोपेश तिवारी ने बताया कि एक कार मोठ के नायब तहसीलदार दीपक के पास है जबकि दूसरी कार बीडा में नायब तहसीलदार श्रवण कुमार के पास है। जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा कि कार किसकी थी और कार में सवार नायब तहसीलदार थे की नहीं। मध्य प्रदेश के सेंधरी थाना इलाके में मजिस्ट्रेट लिखी क...