एटा, नवम्बर 18 -- पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक 35 वर्षीय अभिषेक तोमर पुत्र कुंवरपाल तोमर की तेज बुखार आने दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। गांव गिरधरलालपुर निवासी शिक्षक को तेज बुखार आने पर वर्तमान पता शांतिनगर से आगरा ले जाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हुई है। सहयोगी अध्यापकों ने बताया कि अभिषेक की एसआईआर के कार्य में ड्यूटी चल रही थी। इसके तहत वह बीएलओ का कार्य कर रहे थे। शुक्रवार को उनको हल्का बुखार आ गया। तब स्थानीय चिकित्सक से दवा ले ली। रविवार को उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई। उन्हें आगरा ले गए। जहां उनकी प्लेटलेट्स कम होने पर उन्हें आईसीयू में रखा गया। हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। जहां उनकी दिल्ली में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जैसे शिक्षक की मौत की खबर परिजनों और ...