एटा, सितम्बर 15 -- एटा। बुखार धीरे-धीरे बच्चों के लिए जानलेवा होता जा रहा है। बारह घंटे में तेज बुखार से जनपद में दो बच्चों की मौत हो गई। शनिवार दोपहर बार तेज बुखार में आगरा रेफर किये गये गोकनी के पांच वर्षीय जतिन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बुखार पीड़ित रुस्तमगढ़ की पांच वर्षीय सृष्टि को भी इमरजेंसी में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पांच वर्षीय जतिन के पिता रोहताश ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद मेडिकल कालेज के बालरोग वार्ड से उसके बेटे को आगरा के लिए रेफर किया गया। एंबुलेंस से वह अपने बच्चे को लेकर आगरा के लिए रवाना हुआ। एबुलेंस से वह अभी जनपद की सीमा भी पार नहीं कर पाया। तब तक उसके बेटे ने आगरा जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एंबुलेंस में मौजूद ईएनटी ने रास्ते में बच्चे की धकड़न रुकने की घोषणा की। उसके बाद परिजन एंबुलेंस से ही ...