रुडकी, अगस्त 25 -- सिविल अस्पताल रुड़की में बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को भी अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज उपचार को पहुंचे। इन मरीजों में अधिकांश बुखार से पीड़ित रहे। मरीजों को तेज बुखार, शरीर और जोड़ों में दर्द की शिकायत है। डेंगू की आशंका को देखते हुए मरीजों की डेंगू की रैपिड जांच कराई जा रही है, लेकिन अभी तक किसी मरीज की डेंगू की जांच पॉजिटिव नहीं आई है। हालांकि, प्लेटलेट्स सामान्य से कम आ रही है। मौसम में हो रहा परिवर्तन स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है। कभी बारिश तो कभी चटक तेज धूप लोगों को बीमार कर रही है। सिविल अस्पताल रुड़की में सोमवार को करीब 700 मरीज उपचार को पहुंचे। इनमें 300 से अधिक मरीज अकेले बुखार से पीड़ित थे। डॉ. मशरूफ अहमद ने बताया कि वायरल का प्रकोप है। सबसे अधिक मरीज बुखार के आ रहे हैं। उन्होंने ...