लखनऊ, जुलाई 17 -- तेज बारिश के कारण बुधवार को राजधानी के कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। पेड़ की टहनियां बिजली लाइन पर गिरने और अंडरग्राउंड केबल फाल्ट के कारण राजाजीपुरम, विकासनगर, उतरेठिया, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, नगराम सहित बड़े इलाके में बिजली गुल हो गई। वहीं बशीरतगंज, रहमानखेड़ा में देर रात तक अंधेरा छाया रहा। इससे घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। परेशान लोग उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक फोन करते रहे, लेकिन बारिश के कारण फाल्ट ठीक करने में कर्मचारियों को काफी दिक्कत हुई। बशीरतगंज में जल संस्थान के कर्मचारियों ने सड़क खुदाई के दौरान दोपहर दो बजे अंडरग्राउंड केबल काट दिया। इससे खुर्शीदबाग, दुर्विजयगंज, सराय फाटक सहित बड़े इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई। शाम 7.30 बजे तक बिजली नहीं आई तो घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। वहीं बाजा...