भागलपुर, जून 23 -- तेज मूसलाधार बारिश ने बाराहाट बाजार और पीरपैंती प्रखंड के विभिन्न इलाकों में जनजीवन को प्रभावित किया। बाराहाट के मुख्य बाजार में जलजमाव से दुकानदारों और ग्राहकों को भारी परेशानी हुई। क्योंकि जाम नालों के कारण मामूली बारिश में भी पानी भर जाता है, जिससे आर्थिक नुकसान और आवागमन में कठिनाई होती है। ठाकुरबाड़ी पुरानी हाट के पास भी जल और कीचड़ जमाव से दुकानदारों और ग्राहकों को दिक्कतें हुईं। अन्य क्षेत्रों में भी बारिश से जलजमाव और कीचड़ ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। चौखंडी के पास टूटे पुल के कारण वैकल्पिक रास्ते में कीचड़ और फिसलन बढ़ने से आवागमन और मुश्किल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...