नैनीताल, जुलाई 9 -- नैनीताल, संवाददाता। शहर और आसपास के क्षेत्रों में दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश आफत बनकर आई। दोपहर बाद अचानक हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस दौरान नंगोट-नैनीताल मार्ग में पहाड़ी से मलबा आ गिरा, जिससे मार्ग बाधित रहा। वहीं, भवाली के पास नैनीबैंड-सेनिटोरियम बाईपास भी मलबा आने से बंद हो गया। नैनीताल में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण कई जगहों पर सड़कों पर मलबा आ रहा है। इससे यातायात बाधित हो रहा है और लोगों को परेशानी हो रही है। नैनीताल-पंगोट मार्ग में बुधवार को तेज बारिश के दौरान पहाड़ी खिसककर आने से मलबा आ गया। जिससे सड़क पर यातायात प्रभावित रहा। पंगोट पर्यटन क्षेत्र होने से यहां साल भर आगमन रहा है, ऐसे में बारिश के दौरान सड़क में मलबा आने से यह मार्ग दुर्घटना संभावित बना रहता है। लोनिवि के ईई रत्नेश...