हल्द्वानी, अगस्त 11 -- नैनीताल। नैनीताल में सोमवार सुबह से लगातार तेज बारिश और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है। बीते 24 घंटों में 38 मिमी वर्षा दर्ज की गई। बारिश से जिले के 2 राष्ट्रीय राजमार्ग, 2 राज्य मार्ग और 6 ग्रामीण मार्ग बाधित हो गए हैं, जिनमें रामनगर-घुघुतियाधार, देवीपुरा-सौड, भवाली-अल्मोड़ा, रामनगर-बुआखाल, पदमपुरी-बबियाड, चमड़िया-लोहाली, नाई-भूमका, पटौडी-जोशी खोला-हल्दयानी, रामनगर-भण्डारपानी और खैरना-बेतालघाट मार्ग शामिल हैं। प्रभावित मार्गों को खोलने का कार्य जारी है। मौसम विभाग के अनुसार शहर में न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...