अररिया, सितम्बर 15 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज में बीती रात हुई झमाझम बारिश से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। शहर के कोठीहाट रोड़ स्थित श्री सिद्धसागर भवन एवं समाजसेवी मोती लाल शर्मा के आवासीय परिसर की दीवार ढह गई। जिससे दोनों संस्थाओं को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है। इस संबंध में सिद्ध सागर भवन के विनोद सरावगी एवं मोती लाल शर्मा ने बताया कि शनिवार की देर रात हुई भीषण बारिश से उनके धर्मशाला एवं घर की चहारदीवारी गिर गई। हालांकि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मगर लाखो की आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...