सहारनपुर, जुलाई 22 -- रामपुर मनिहारान सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दिया। जिससे लोगों को कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली। वहीं नगर के मुख्य मार्गों पर जलभराव होने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज हवाओं से नगर व ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। सोमवार की सुबह से हो रही तेज बारिश से नगर के मोहल्ला कायस्तान, इकराम, कालोनी शिवपुरी, पीठ बाजार, रेलवे स्टेशन, तहसील परिसर में जलभराव होने से लोगों को बड़ी परेशानियों से जूझना पड़ा। सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर रहे और नगर व ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी रही। पीठ बाजार के व्यापारी अशोक जैन, मनोज जैन, अशोक जैन आदि की दुकानों में जलभराव से काफी पानी भर गया। जिससे व्यापारिय...