नैनीताल, अगस्त 11 -- नैनीताल। तेज बारिश ने सोमवार को सुबह से ही जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। मूसलाधार बारिश के बीच स्कूली बच्चे किसी तरह भीगते हुए घरों से स्कूल के लिए निकले, लेकिन अधिकांश विद्यालयों ने तत्काल प्रभाव से छुट्टी घोषित कर दी। कई बच्चों को आधे रास्ते से ही लौटना पड़ा। उधर, मौसम विभाग के रेड अलर्ट जारी करने के बाद जिला प्रशासन ने मंगलवार को भी सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का निर्णय लिया है। डीएम वंदना सिंह ने एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...