गढ़वा, अगस्त 7 -- रमकंडा, प्रतिनिधि। प्रखंड के चेटे गांव में बुधवार को तेज बारिश के कारण सुदामा यादव का कच्चा मकान अचानक गिरकर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी की दीवारें कमजोर हो गई थीं। गनीमत रहा कि इस घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद परिवार बेघर हो गया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया कमेश कोरवा और वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश कोरवा मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मुखिया व समाजसेवी ने प्रशासन से यथाशीघ्र राहत सहायता और मुआवजा दिलाने की बात कही है। साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल अस्थायी आवास की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कई अन्य कच्चे घर भी ख...