गंगापार, जून 20 -- गुरुवार की देर रात शंकरगढ़ क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश ने नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। तेज बारिश के चलते नालियां जाम हो गईं और नालों का गंदा पानी कई घरों में घुस गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर पंचायत शंकरगढ़ के लाइनपार स्थित रानीगंज रोड स्थित लगभग दर्जन भर मकानों में पानी भर गया, जिससे रात्रि के समय लोगों को अपने घरों से पानी निकालने में मशक्कत करनी पड़ी।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार सुबह नगर पंचायत शंकरगढ़ के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार के निर्देशन में सफाई कर्मचारियों की टीमें त्वरित रूप से सक्रिय की गईं। नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जमीनी स्तर पर पहुंच कर कर्मचारियों ने जाम नालियों की सफाई की और पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस...