गिरडीह, सितम्बर 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। तेज हवा और बारिश से शनिवार को शहर के रेलवे स्टेशन रोड में शुक्रवार रात 12 बजे के करीब एक विशाल पेड़ गिर गया। बीच सड़क पर पेड़ गिरने से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। हालांकि पेड़ गिरने से यातायात बाधित रही। इससे लोग परेशान रहे। शनिवार सुबह नौ बजे पेड़ को रोड पर से हटाने के बाद यातायात बहाल की जा सकी। खासकर आसपास के दुकानदार इस दौरान परेशान रहे। आवागमन बाधित रहने कई वाहनों को घुमकर आना जाना पड़ा। इधर तेज बारिश ने शहर की हालत को बद से बदतर कर रखी है। हर तरफ जलजमाव से लोग परेशान हैं। शनिवार दोपहर बाद फिर बारिश हुई। इससे ज्यादा परेशान पूजा कमेटियों, दुकानदारों और ग्राहकों को हो रही है। बारिश होने के कारण बाजार की रौनक खराब हो जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...