लखनऊ, अगस्त 13 -- तेज बारिश के कारण बुधवार रात राजधानी के कबीरनगर, अहिबरनपुर, न्यू कैंपस उपकेंद्र सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। इससे करीब पांच लाख आबादी देर रात तक अंधेरे में डूबी रही। परेशान उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक फोन घनघनाते रहे। वहीं कर्मचारियों को ते बारिश के कारण फाल्ट ढूंढने में काफी दिक्कत हुई। कबीनगर उपकेंद्र रात नौ बजे ब्रेकडाउन हो गया। इससे पंडितखेड़ा, हंसखेड़ा, गोकुल स्टेट, कांशीराम कॉलोनी, शुभम सिटी, सनसिटी, आवास विकास कॉलोनी, मुन्नूखेड़ा, चुन्नूखेड़ा, डूडा कॉलोनी, गायत्रीपुरम, आसरा कॉलोनी, गोल्ड सिटी, कृष्ण विहार कॉलोनी, रामदासखेड़ा, बजरंग सिटी, परसादी खेड़ा, बीबी खेड़ा, राधेबाग कालोनी, नरपतखेड़ा सहित कई इलाकों में बिजली गुल हो रही। परेशान उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर फोन किया, लेकिन कर्मचारियों...