गंगापार, अगस्त 27 -- कौंधियारा क्षेत्र के बड़गोहना खुर्द व बड़गोहना कला गांव में मंगलवार की रात तेज बारिश ने दो गरीब मजदूर परिवारों को बेघर कर दिया। बड़गोहना कला की सतनी देवी पत्नी माला धारी का कच्चा घर ढह गया। परिवार में आठ सदस्य, जिनमें दो बेटे, एक बहू और पांच बच्चे शामिल हैं, अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं । वहीं, बड़गोहना खुर्द गांव के मजदूर शिवम पटेल का मकान भी गिर गया। घटना में उनके खाने-पीने का सामान मलबे में दब गया। शिवम अपने परिवार, पत्नी सुषमा, तीन माह के बेटे लक्की और माता-पिता के साथ अब पन्नी के सहारे गुजर-बसर कर रहे हैं। घर ढहने की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान शैलेन्द्र तिवारी व हल्का लेखपाल अंकित जायसवाल मौके पर पहुंचे। लेखपाल ने नुकसान का निरीक्षण कर दैवीय आपदा सहायता राशि हेतु रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज द...