सहारनपुर, अगस्त 18 -- रामपुर मनिहारान। रविवार को सुबह के समय आई तेज बारिश से निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पर डाली गई भराव की मिट्टी बहकर सर्विस रोड पर आने से हाईवे पर कीचड़ हो गई। जिस कारण हाईवे के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया। जिससे हाईवे पर दोपहिया वाहन चालकों को बड़ी समस्याओं से जूझना पड़ा। दिल्ली यमुनोत्री 709 बी पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। कंपनी द्वारा ओवरब्रिज पर भराव के लिए मिट्टी डाली गई थी। जो सुबह के समय आई तेज बारिश के कारण बहकर सर्विस रोड के दोनों ओर आ गई। जिससे हाईवे पर दोनों ओर लम्बा जाम लग गया। जिससे राहगीरों को कीचड़ से होकर निकलना पड़ा। सूचना पर कंपनी के कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन की सहायता से सर्विस रोड की मिट्टी को हटवाया। उसके बाद जाम खुल गया और राहगीरों ने राहत भरी सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान...