कोडरमा, मई 23 -- मरकच्चो। दक्षिणी पंचायत के नादकरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 22 में बारिश के कारण पानी भर गया है। गुरुवार को केंद्र की सेविका अफसाना परवीन, सहायिका तस्लीमा खातून, पोषण सखी सीताराम परवीन व बच्चे केंद्र पहुंचे मामले की जानकारी हुई। इस दौरान कुछ बच्चे पानी मे खेलते नजर आए। सेविका अफसाना परवीन ने बताया की हर बारिश में इस तरह की समस्या होती है। केंद्र में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 33 है। सेविका सुनीता देवी ने बताया कि भवन के चारों ओर पानी भर जाने के कारण केंद्र का संचालन करने में काफी परेशानी हो रही है। प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सोनिया मंजू का कहना है कि केंद्र में पानी भरने की जानकारी उन्हें है, शीघ्र ही दूसरे भवन में केन्द्र का संचालन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...