देवघर, मई 22 -- देवघर, प्रतिनिधि। बुधवार को मोहनपुर में मूसलाधार बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया, वहीं दूसरी ओर कई क्षेत्रों में आफत भी लेकर आई। बारिश के दौरान तेज आंधी के साथ देवघर-हंसडीहा मुख्य सड़क पर जगह-जगह पेड़ गिर जाने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर गिरे पेड़ों ने करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बना दी, जिससे सैकड़ों वाहन फंसे रहे और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब 4 बजे से 5:30 बजे तक तेज बारिश और हवाओं के कारण कई पुराने पेड़ धराशायी हो गए। सबसे गंभीर स्थिति देवघर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर डूमर्थम बजरंगबली मंदिर के पास देखने को मिली, जहां एक विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि उस वक्त वहां से गुजर रह...