मेरठ, अगस्त 30 -- भारी बारिश से शहर से गांव तक की बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा। कई जगह बिजली गुल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। देवलोक कॉलोनी में चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। खुशहालनगर में बिजली का खंभा टूटने से विद्युत आपूर्ति घंटों प्रभावित रही। बाद में खंभा बदलकर आपूर्ति सामान्य की जा सकी। शुक्रवार सुबह हुई बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। कहीं दो घंटे तो कहीं चार घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। कई जगहों पर बारिश के कारण फाल्ट के कारण भी बिजली गुल हो गई। देवलोक कॉलोनी में चार घंटे तो पटेल नगर और घंटाघर में दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। बारिश थमने के बाद भी बिजली की आवाजाही बनी रही। घंटाघर के पटेल नगर में सुबह 8 बजे बिजली गुल हुई तो सुबह 11:25 पर आई। 12:30 बजे फिर बिजली चली गई। इसके बाद 2:30 बजे आई। र...