गाज़ियाबाद, जुलाई 22 -- गाजियाबाद। सावन के महीने में भगवान शिव के भक्तों की श्रद्धा और आस्था का समागम इन दिनों दिल्ली-मेरठ रोड पर देखने को मिल रहा है। तेज बारिश और उमस भरे मौसम के बाद भी कांवड़ियों का उत्साह कम नहीं हो रहा है। मंगलवार को हुई बारिश के बाद शिवभक्तों का कारवां बिना थके, बिना रुके लगातार आगे बढ़ रहा है। डाक कांवड़िए हाथ में जल कलश लिए हुए जत्थों में दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। हर-हर महादेव के जयघोष और भक्ति गीतों के साथ बड़ी संख्या में कांवड़िए लगातार गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। शहर के विभिन्न शिवालयों में भी शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया जाना है, जिसको लेकर शिवालयों में तैयारियां चल रही है। मार्ग पर अब पैदल कावंड़ियों की संख्या में लगातार कमी दिखाई दे रही है, तो वहीं मार्ग पर बड़ी कांवड़ और डाक कावंड़ों की संख्या बढ़ रही है। शह...