अमरोहा, अगस्त 5 -- डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर जैद में तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान भर-भराकर गिर गया। हादसे में मकान में बंधा गोवंशीय पशु मामूली रूप से घायल हो गया जबकि मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। गांव निवासी 62 वर्षीय वृद्ध किसान हारून अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रह रहे थे। सोमवार सुबह जब तेज बारिश हो रही थी, तब हारून अपनी पत्नी भूरी के साथ मकान के सामने बने छप्पर में बैठे हुए थे। उनका गोवंशीय पशु मकान के अंदर बंधा था। अचानक बारिश का पानी जमा होने के कारण मकान कमजोर होकर भर-भराकर गिर पड़ा। शोर सुनकर पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और मकान के मलबे में दबे गोवंशीय पशु को सकुशल बाहर निकाल लिया। पीड़ित हारून ने बताया कि मकान में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन और चारपाई सब मलबे में दबने से करीब दस हजार रुपये का नुकसान हुआ...