मिर्जापुर, अगस्त 3 -- सक्तेशगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। लगातार मूसला धार बारिश के चलते सेमरी बांध एक और दो का कनवाह (बांध के ओवर फ्लो होने पर पानी निकलने की नहर) शनिवार की रात को टूटने से राजगढ़- चुनार मार्ग के साथ ही सेमरी गांव से दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है। रविवार तड़के 3 बजे के करीब राजगढ़ थाना क्षेत्र के चुनार राजगढ़ संपर्क मार्ग किनारे बने दो बंधों में सेमरी बांध एक और बांध दो का कनवाह टूट गया है। नदी में पानी का तेज बहाव होने के चलते आवागमन पूरी तरह से रुक गया। सड़क के दोनों तरफ दर्जनों की संख्या में वाहनों की घंटों कतारें लगी रही। सैकड़ों की संख्या में यात्री अपने गंतव्य को जाने की बजाय रास्ते में अटके रहे। सड़क पर पानी के तेज बहाव के बीच दर्जनों यात्रियों से भरी प्राइवेट बस पलटते पलटते किसी तरह से बची। ग्रामसभा सरसो के पूर्व ग...