शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- रोजा, संवाददाता। रेलवे द्वारा लोको कंपनी के पीछे कुछ महीनों पहले बनवाया गया नाला पहली ही तेज बारिश में ढह गया। लगातार बारिश से नाले की एक साइड की दीवार काफी दूरी तक टूट गई, जबकि दूसरी साइड की दीवार भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिससे कुछ ही महीनों में नाला गिर गया। नाले का पानी अब इधर-उधर से बहकर दमहा नाले में जा रहा है, जिससे आसपास जलभराव की स्थिति भी बन गई है। लोगों का कहना है कि नाले की एक दीवार पर प्लास्टर तक नहीं किया गया था। तीन दिन की बारिश में दीवार की मिट्टी बह गई और पूरा ढांचा कमजोर होकर गिर गया। इससे कार्यदायी संस्था और ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। खंड अभियंता निर्माण ने बताया कि यह नाला रेल विभाग द्वारा बन...