लखनऊ, अगस्त 8 -- अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल-3 की छत बारिश में जगह-जगह से टपकने लगी। आनन-फानन कर्मचारियों ने टब लगाकर पानी को फर्श पर फैलने से रोका नहीं तो यात्री फिसल कर चोटिल हो सकते थे। एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 का पिछले वर्ष ही उद्घाटन हुआ है। इसके कुछ समय बाद भी बारिश के दौरान छत से पानी टपकने की घटना हुई थी। तब निजी प्रबंधन ने कहा था कि मामूली गड़बड़ी थी जिसे दुरुस्त कर लिया गया। शुक्रवार को फिर तेज बारिश हुई और छत टपकने लगी। यात्रियों के अनुसार बोर्डिंग हॉल की ओर छत से कई जगह बारिश का पानी तेजी से टपकने लगा। कुछ यात्रियों ने शिकायत की तो कर्मचारियों का ध्यान गया। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने जहां-जहां पानी टपक रहा था, उन स्थानों पर प्लास्टिक के टब लगाए। एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में 2400 करोड़ रुपये की...