चतरा, जुलाई 25 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। तेज बारिश में शुक्रवार को सेलवार गांव में मिट्टी खपरैल का एक मकान ध्वस्त हो गया। मकान सलवार गांव के खिरोधर महतो का है। खिरोधर महतो ने बताया की बारिश के दौरान हम सभी परिवार अपने घर में बैठे हुए थे। इसी दौरान अचानक तेज बारिश के कारण घर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। जिसे देख हम सभी परिवार सुरक्षित घर से बाहर निकल गये। इसके बाद घर का और भी हिस्सा बारिश में ध्वस्त हो गया। घर ध्वस्त होने से घर में रखा 2 क्विंटल सरसों, दो क्विंटल गेहूं और 50 किलो चावल सहित बर्तन, कपड़ा और अन्य सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गया। पीड़ित परिवार का समक्ष रहने खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। खिरोधर महतो ने इस संबंध में हंटरगंज थाना और अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है। सीओ से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्ता...