बस्ती, सितम्बर 3 -- बस्ती। गांधीनगर स्थित नार्मल स्कूल बिल्डिंग का छज्जा उस समय भरभरा कर गिर गया, जब तेज बरसात हो रही थी। प्रथम पर विभिन्न प्रकार की दुकानें हैं, जहां पर तेज बरसात के चलते छज्जे के नीचे कोई ग्राहक नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। नार्मल स्कूल बिल्डिंग जिला पंचायत के स्वामित्व वाली बिल्डिंग है। जिला पंचायत ने इस बिल्डिंग को दो वर्ष पहले ही कंडम घोषित कर रखा है। ऊपरी तल को प्रशासन ने खाली करा लिया था। निचले तल पर भी खाली कराने की नोटिस दिया गया है। इसके बावजूद ऊपर तल पर फिर से कई कमरों में लोग रह रहे हैं। यदि कोई हादसा होता है तो किसकी जिम्मेदारी तय होगी, यह कहना मुश्किल है। जिला पंचायत का कहना है कि जो लोग स्वेच्छा से रह रहे हैं, उनसे लिखित तौर पर लिया गया है कि वह अपने रिस्क पर यहां रह रहे हैं। इस बाबत अपर मुख्य अधिक...