बिजनौर, अगस्त 5 -- सावन के अंतिम सोमवार को हरिद्वार से बरेली, पीलीभीत, सितारगंज, रामपुर, शम्भल, मुरादाबाद, कांठ के कांवड़िये वर्षा के बीच पूरे जोश के गंगाजल लेकर जाते दिखाई दिए। सोमवार की सुबह से ही जामकर बारिश होने लगी। बारिश दोपहर 3:00 बजे बंद हुई। सोमवार को डाक कांवड़िए बाइकों द्वारा तेज गति से अपने गंतव्य स्थान को जाते दिखाई दिए। यहां काली के मंदिर पर लगाए गए शिविर भी सोमवार की रात समाप्त हो गया। नगर के मंदिरों में भोले को गंगाजल अर्पित करने बेल पत्र पुष्प चढ़ाने वालों की लंबी-लंबी लाइन लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...