हापुड़, सितम्बर 1 -- तेज बारिश पड़ने से सोमवार को गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में जलभराव हो गया। इस दौरान मरीजों ने परेशानी झेली। वहीं, बारिश पड़ने का असर मरीजों की संख्या पर भी पड़ा। कम मरीज ओपीडी में उपचार के लिए पहुंचे। सभी मरीजों को उपचार मिला। सोमवार सुबह से ही बारिश का मौसम रहा। कभी मंद गति से तो कभी तेज गति से बारिश पड़ी। जिस कारण यहां गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में जलभराव हो गया। गुख्य गेट पर बारिश का पानी भर गया। जिस कारण आने जाने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ गई। मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। पार्क समेत परिसर में चारों तरफ बारिश का पानी भर गया। बारिश के पानी से होकर मरीजों को गुजरना पड़ा। दिनभर खराब मौसम का असर मरीजों की संख्या पर भी पड़ा। सोमवार को मरीजों की ओपीडी 545 रही। जबकि यहां रोजाना औसतन 120...