नई दिल्ली, मई 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में शनिवार देर रात आंधी-बारिश का बड़ा असर विमान सेवा पर भी देखने को मिला। रात 11.30 बजे से सुबह 4 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट आने वाले 49 विमानों को डायवर्ट करना पड़ा। वहीं, रविवार को लगभग आधा दर्जन उड़ानें रद्द रहीं। साथ ही, 180 विमानों ने देरी से उड़ान भरी। शाम के बाद स्थिति में कुछ सुधार देखने को मिला। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। इस दौरान हवाओं की गति लगभग 82 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। बारिश के बीच तेज रफ्तार से चल रही हवाओं में विमानों को रनवे पर उतारने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसलिए रात 11.30 बजे से सुबह 4 बजे तक कुल 49 विमानों को जयपुर, अमृतसर, अहमदाबाद, लखनऊ आदि एयरपोर्ट पर डाइवर्ट करना पड़ा। इन 49 उड़ानों में 17 अंतर्राष्ट्रीय विमान...