चतरा, जुलाई 4 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि प्रखंड के जरही ग्राम में बीते बुधवार की रात तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात में तीन पशुओं की मौत हो गई। पशु मालिक रविंद्र यादव ने बताया कि उसकी दो दुधारू गाय एवं एक बैल बज्रपात की चपेट में आ गए। कृषक रविंद्र ने बताया कि जीविकोपार्जन एवं खेती-बाड़ी के लिए पशु रखा था। जिसके मौत होने से उसके समक्ष समस्या उत्पन्न हो चुकी है। उसने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे का गुहार लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...