हाजीपुर, अगस्त 4 -- गेरुआ वस्त्र धारी कांवरियों की भीड़ से महुआ मार्ग रहा गुलजार महुआ,एक संवाददाता। सावन के अंतिम सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव पर जलाभिषेक करने के लिए डाक कांवरियों की टोली रविवार को निकली। महुआ मार्ग गेरुआ वस्त्र धारियों की भीड़ से गुलजार रहा। कांवरिए विभिन्न वाहनों से भक्ति गीतों पर नाचते झूमते पहलेजा धाम पहुंचे। जहां से गंगाजल लेकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए। महुआ मार्ग से कांवरियों की टोली बाबा खगेश्वर नाथ धाम मुतलूपुर पूसा, बाबा द्रव्येश्वर नाथ धाम डभैच, सर्व मनोकामना सिद्ध मंदिर बाजीतपुर, सुक्की के अलावा विभिन्न शिवालयों के लिए बारिश के बीच उत्साह में बोल बम के नारे लगाते हुए निकले। उनमें भक्ति और उत्साह के साथ उमंग था। डाक कावड़ियों में 50 प्रतिशत महिलाएं और बच्चे थे। उनकी सेवा के लिए रास्ते में जगह-जगह सेवा शिविर...