नोएडा, अगस्त 1 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। एक दिन पहले हुई तेज बारिश के बाद ग्रेटर नोएडा के आवासीय सेक्टरों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या बढ़ गई है। सीवर का गंदा पानी घरों के सामने बह रहा है। कुछ स्थानों पर तो पिछले कई दिनों से गंदा पानी जमा हुआ है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घर के सामने बह रहे सीवर के गंदे पानी से होकर आने-जाने को मजबूर हैं। बदबू से परेशानी और अधिक बढ़ गई है। पिछले लंबे समय से व्याप्त इस समस्या का समाधान न होने पर शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से रोष व्यक्त किया है। बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। अल्फा,बीटा, गामा, डेल्टा, स्वर्णनगरी आदि सेक्टरों में सबसे ज्यादा समस्या है। लोगों का कहना है कि बारिश के बाद जाम हुई नालियों की वजह से सीवर ओवरफ्लो की समस्या और अधिक बढ़ गई है। बारिश होने पर ...