रुद्रपुर, जुलाई 31 -- रुद्रपुर, संवाददाता। तेज बारिश के बीच रुद्रपुर मतगणना स्थल एन झा इंटर कॉलेज के बाहर प्रत्याशी समर्थकों का उत्साह कम नहीं हुआ। बारिश के बीच समर्थक डटे रहे। कोई छाता लेकर बारिश के बीच खड़ा था तो कोई टेंट के नीचे खड़ा था। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान रुद्रपुर मतगणना स्थल के बाहर नज़ारा कुछ अलग ही था। मौसम ने भले ही करवट ली हो, लेकिन प्रत्याशी समर्थकों का जोश ज़रा भी कम नहीं हुआ। झमाझम बारिश के बावजूद समर्थक छाते लेकर तो कोई भीगते हुए अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का इंतजार करते नज़र आए। मतगणना स्थल के बाहर ढोल-नगाड़ों की थाप और जीत की उम्मीद में हाथों में फूल-मालाएं थामे समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। बारिश की बूंदों से तन भले भीग गया हो, लेकिन जीत के जुनून से मन पूरी तरह सराबोर था।

हिंदी हिन्दुस्तान क...