सहारनपुर, जुलाई 22 -- रामपुर मनिहारान सोमवार सुबह हुई तेज बारिश से निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पर डाली गई मिट्टी बहकर सर्विस रोड पर आ गई। जिससे लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिल्ली यमुनोत्री 709 बी पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का कार्य चल रहा है। कंपनी द्वारा ओवर ब्रिज पर भराव के लिए मिट्टी डाली गई थी। सुबह के समय हुई तेज बारिश से ओवरब्रिज की मिट्टी बहकर सर्विस रोड के दोनों ओर आ गई। जिससे लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को मिट्टी में चलने पर बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रामकुमार अग्रवाल, अभिषेक जैन, प्रियंक जैन का कहना है कि तेज बारिश से ओवरब्रिज की मिट्टी बहकर सर्विस रोड पर आ गई है। साइड इंजीनियर सोनू कुमार का कहना है कि इस संबंध में कंपनी को अवगत करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...