लखनऊ, जून 30 -- राजधानी में सोमवार को तेज बारिश के कारण बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई। मौलवीगंज में ट्रांसफार्मर का चबूतरा धंस गया। इससे ट्रांसफार्मर भरभरा कर नाले की दीवार पर गिर गया। वहीं सआदतगंज के रुस्तम नगर में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा नाला सफाई के दौरान अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गई। इससे चार घंटे बिजली बाधित रही। इसके अलावा निरालानगर, चिनहट, गोमतीनगर, इंदिरानगर, मोहनलालगंज, मलिहाबाद, रहीमाबाद, काकोरी सहित कई इलाकों में पेड़ की टहनियां गिरने, तार टूटने, ब्रेकडाउन होने से दो से तीन घंटे बिजली ठप रही। परेशान उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर फोन किया, लेकिन तेज बारिश के कारण कर्मचारियों को फाल्ट दुरुस्त करने में समय लग गया। इससे शाम को कई इलाकों में पानी का संकट खड़ा हो गया। मौलवीगंज में दोपहर एक बजे नाले की दीवार से सटे 250 केवीए ट्रांसफार्म...