नैनीताल, जून 2 -- नैनीताल, संवाददाता। सरोवर नगरी में सोमवार सुबह धूप खिली रही, लेकिन शाम को एकाएक मौसम ने करवट बदली। तेज बारिश और हवाओं के कारण माल रोड पर एक पेड़ गिर गया, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। बारिश के चलते शहर के कई स्थानों पर जलभराव भी देखा गया। सुबह हल्के बादलों के बीच मौसम सामान्य था। शाम को अचानक तेज बारिश और गर्जन के साथ तेज हवाएं चलीं, जिससे तापमान में गिरावट आई और ठंडक महसूस हुई। बारिश के दौरान घना कोहरा भी छाया रहा। हालांकि देर शाम को एक बार फिर धूप निकल आई और आसमान पर बादलों का डेरा रहा। माल रोड पर गिरे पेड़ के कारण कुछ समय जाम की स्थिति बन गई। गनीमत रही किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। कुछ देर बाद पेड़ को काटकर हटाया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को नैनीताल का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम ताप...