हरिद्वार, अगस्त 21 -- पहाड़ों पर लगातार बारिश के चलते राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में घासीराम स्रोत गुरुवार को अचानक उफान पर आ गया। तेज बहाव के कारण यहां से गुजरने वालों को काफी देर तक फंसे रहना पड़ा। कुछ लोग जोखिम उठाकर पानी के बीच से गुजरते रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी का स्तर गुरुवार को अचानक इतना बढ़ गया कि कुछ देर तक मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। इस दौरान दोनों ओर से वाहन और पैदल यात्री खड़े रहे। लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद कुछ लोग खतरे को नजरअंदाज कर धारा पार करते दिखे। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि जरा सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...