साहिबगंज, जुलाई 22 -- बरहड़वा। प्रखंड के गुमानी नदी पर बने पुल से इन दिनों बच्चे और किशोर जान की बाज़ी लगाकर छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। तेज बहाव और उफनती नदी के बीच लगभग 20 से 25 फीट ऊंचे पुल से छलांग लगाना बच्चों के लिए रोमांच का खेल बन गया है, लेकिन यह 'खेल कभी भी किसी हादसे में बदल सकता है। बारिश के कारण गुमानी नदी में पानी भरा हुआ है। ऐसे में पुल से छलांग लगाना जानलेवा साबित हो सकता है। इसके बावजूद इलाके के कई नाबालिग बच्चे और युवक हर दिन पुल पर जुटते हैं और बारी-बारी से खतरनाक स्टंट करते हुए नदी में कूदते हैं। हैरानी की बात यह है कि इन बच्चों को न तो डर है और न ही किसी रोक-टोक की चिंता। राहगीर और आम लोग इस दृश्य को दांतो तले उंगलियां दबाकर देखते रह जाते हैं, लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नजर नहीं आता। जब हिंदुस्तान के संवाददाता ने छलां...