हरिद्वार, जुलाई 23 -- हरकी पैड़ी क्षेत्र में हाथीपुल के पास बुधवार को भारत के पूर्व कबड्डी कप्तान और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी दीपक हुड्डा गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए। घटनास्थल के पास मौजूद 40वीं वाहिनी पीएसी के जवान शिव के दूत बनकर नीचे उतरे और दीपक हुड्डा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मालूम हो कि दीपक हुड्डा भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान हैं। वह प्रो कबड्डी लीग के सभी सीजन में हिस्सा ले चुके हैं और उन्हें लीग के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार किया जाता है। वह 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...