कटिहार, दिसम्बर 6 -- कटिहार कोढ़ा थाना क्षेत्र के चेथरियापीर चौक समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अनियंत्रित बस के ठोकर से महिला सहित एक पुरुष घायल हो गए। घटना के बारे में बताया जाता है कि गेड़ाबाड़ी से पूर्णिया की ओर सवारी से खचाखच भरी ऑटो जा रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रही और अनियंत्रित बस ठोकर मार कर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग बीच बचाव में पहुंचे और अफरा-तफरी मच गया। सभी घायल को स्थानीय लोगों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायलों में झिकटिया के 30 वर्षीय पिंकी देवी, मरघी मूसापुर के रसीना खातून, चरखी नारायणपुर के जेनव खातून, चरखी नारायणपुर के मोहम्मद जहांगीर मूसापुर के रसीना खातून चरखी के मोहम्मद जहांगीर शामिल है। मोहम्मद मुजाहिद और पिंकी देवी को गंभीर स्थिति देखते हुए हाय...