कानपुर, दिसम्बर 28 -- कानपुर। कड़ाके की सर्दी से रविवार को पूरा शहर कांप उठा। घने कोहरा और धुंध से दिनभर अंधेरा छाया रहा। अधिकतम तापमान सीजन (नवंबर-दिसंबर) का सबसे कम 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आईएमडी ने पंजाब वाया यूपी बिहार तक 31 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दो जनवरी तक यलो अलर्ट रहेगा। पिछले कई वर्षों से पश्चिमी विक्षोभों की संख्या जनवरी में अधिक रहती थी लेकिन इस बार दिसंबर माह में लगातार यह सिलसिला जारी है। 30 दिसंबर को नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसका मैदानों पर असर 31 दिसंबर को होगा। पिछले दस दिनों से लगातार घना कोहरा बना हुआ है और इसकी तीव्रता बढ़ती भी जा रही है। पंजाब से लेकर बिहार तक एक ऐसी पट्टी बन गई है, जहां कोहरा लगातार ऑरेंज जोन में है। आईएमडी के अनुसार, कानपुर एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर इसकी दृश्यता शू...