चम्पावत, जुलाई 4 -- शारदा एवं हुड्डी नदी किनारे बसे गांवों के लिए बरसात का मौसम खतरा लेकर आता है। बरसाती नदी नाले हर वर्ष तबाही मचाते हैं। पूर्णागिरि मार्ग से लगे गांव की ओर शारदा नदी से हो रहे भूकटाव से कृषि भूमि रोखड़ में तब्दील हो रही है। वैसे बरसाती नदी- नाले से भूकटाव की समस्या क्षेत्र के कई हिस्सों में है। शारदा नदी के अपस्ट्रीम में विगत पांच वर्षों से नदी में खनन का चुगान नहीं होने से नदी का रुख उचोलीगोठ, गैड़ाख्याली, सुवागोठ, खेतखेड़ा गांव की ओर हो गया है। जिससे बरसात में नदी के उफान में आने से भूकटाव की समस्या रहती है। उधर हुड्डी नदी के उफान में आने से छीनीगोठ गांव में कृषि योग्य भूमि का कटाव के साथ आमबाग,विचई, ज्ञानखेड़ा एवं मनिहारगोठ गांव में जल भराव की समस्या पैदा होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...