सुल्तानपुर, जून 24 -- चांदा, संवाददाता सोमवार को आधी रात से हुई तेज बरसात से क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटी आई। बरसात होने से खेत खलिहानों में पानी जा भर गया। वहीं इस बरसात से लोगों को थोड़ा बहुत गर्मी से निजात मिली है। मंगलवार की सुबह किसान जब खेतों की तरफ निकले तो उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी और लोग खेती की जुताई को लेकर तैयारी में जुट गये हैं। वहीं इस वर्षा से लोग खेतों में मक्का बाजरा व हरे चारे की खेती पर भी जोर देंगे। कोइरीपुर कस्बा सहित बभनपुर, बैंतीकला, सोनावा, सिहौंली, मूसेपुर, मुनीपुर, बासुहपुर आदि गांवों में कई घण्टे बारिश हुई। खेतों में जलभराव होने से किसान मेड़बन्दी करने में जुट गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...