पटना, मई 26 -- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के सोशल मीडिया हैंडल से कुछ वक्त पहले एक पोस्ट के सामने आने के बाद से लालू परिवार में भूचाल आ गया है। इस पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव से अपने प्यार का खुलेआम इजहार किया है और यह भी बताया है कि पिछले 12 सालों से वो रिलेशनशिप में हैं। इधर इसपर तिलमिलाए उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को अपनी पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन सब के बीच तेज प्रताप यादव अभी कहां हैं? यह सवाल सबके लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। आपको याद दिला दें कि चर्चित नौकरी के बदले जमीन मामले में आरोपी तेज प्रताप यादव को दिल्ली की एक अदालत ने 17 से 23 मई तक मालदीव यात्रा करने की अनुमति दी थी। मालदीव से लौटन के बाद अभी तेज प्रताप यादव कहां हैं...