पटना, नवम्बर 28 -- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव द्वारा परिवार और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से बाहर कर दिए गए उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने फिर एक पत्रकार को दो मिनट अंदर चलकर बातचीत करने कहा है। तेज प्रताप यादव ने अपने नए यूट्यूब चैनल पर इस प्रकरण का वीडियो भी डाला है और आरोप लगाया है कि 'जयचंद' के इशारों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। बता दें कि तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथी संजय यादव को जयचंद नाम से बुलाते हैं, जो राजद के सांसद हैं और उनके भाई के सलाहकार भी। तेज प्रताप यादव ने जयचंद पर महुआ में हरवाने का भी आरोप लगाया, जहां से वो अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के उम्मीदवार बनकर लड़े और तीसरे नंबर पर रहे थे। तेज प्रताप यादव ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो डाला है, जिसमें वो अपने सरक...