हाजीपुर, नवम्बर 5 -- महुआ । एक संवाददाता जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए मंगलवार को महुआ में फिल्मी हस्तियां उतरीं। उन्होंने तेज प्रताप को वोट देने की युवाओं से अपील की और ठुमके भी लगाए जिस पर युवा वर्ग फिदा होकर नाचने लगा। गांधी मैदान में जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव का हेलीकॉप्टर उत्तरा और सभा चल रही थी। इस दौरान बाद में दूसरे हेलीकॉप्टर से भोजपुरी सिने अभिनेत्री अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े पहुंचीं। उनके पहुंचते ही युवा वर्ग की भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस की सुरक्षा के बावजूद वह मंच तक पहुंच कर फोटो खींचने लगी। इस बीच तेजू भैया जिंदाबाद, महुआ का विधायक कैसा हो तेजू भैया जैसा हो के नारे वहां गूंजने लगे। मंच पर पहुंचीं अक्षरा सिंह ने माइक लेते हुए गा...